IPL 2025 में खेलेंगे मध्य प्रदेश के ये खिलाड़ी
22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच शुरु होने जा रहा है.
इस बार मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था.
रजत पाटीदार को RCB ने 11 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया था. वे इस साल टीम की कप्तानी करेंगे.
आवेश खान को एलएसजी ने 9.75 करोड़ रुपये की कीमत पर ऑक्शन में टीम का हिस्सा बनाया.
आशुतोष शर्मा को डीसी ने 3.8 करोड़ रुपये की कीमत पर ऑक्शन से टीम में शामिल किया.
अरशद खान को गुजरात टाइटंस को 1.3 करोड़ रुपये की कीमत पर टीम का हिस्सा बनाया.
माधव तिवारी को डीसी ने 40 लाख रूपये की कीमत पर ऑक्शन से टीम में शामिल किया.
कुलवंत खेजरोलिया को गुजरात टाइटंस को 30 लाख रूपये की कीमत पर टीम का हिस्सा बनाया.
कुमार कार्तिकेय को आरआर ने 30 लाख रुपये की कीमत पर ऑक्शन से टीम में शामिल किया.