टोक्यो में मेडल जीतने वाले ये खिलाड़ी पेरिस में भी कर सकते हैं कमाल

इस बार ओलंपिक का आयोजन पेरिस में हो रहा है, जिसमें भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.

पिछले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया था और 7 मेडल जीते थे.

जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस बार भी भाग ले रहे हैं.

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो में 49 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता था.

बॉक्सर लवलीना बोरहेगन और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और पेरिस के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है.

पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स से पिछले प्रदर्शन से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.