आज से बदल जाएंगे Fastag से जुड़े ये नियम

1 अगस्त से फास्टैग नियमों में बदलाव लागू हो रहे हैं.

नए नियमों के तहत फास्टैग अकाउंट की KYC प्रक्रिया को अपडेट करना अनिवार्य होगा.

पांच साल पुराने फास्टैग अकाउंट्स को इंश्योरेंस डेट चेक करानी होगी.

तीन साल पुराने फास्टैग अकाउंट्स की दोबारा KYC कराने की  आवश्यकता है.

KYC की समय सीमा 31 अक्टूबर तक है; इससे पहले पूरा करना होगा.

अगर 1 अगस्त तक फास्टैग अकाउंट का KYC पूरा नहीं हुआ, तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

फास्टैग अकाउंट को वाहन और वाहन मालिक के फोन नंबर से लिंक करना जरूरी है.

एक फास्टैग अकाउंट का उपयोग केवल एक वाहन के लिए किया जा सकता है.