1 जून के बाद बदल जाएंगे ये नियम, जानें आप पर क्या होगा असर

1 जून से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं.

1 जून 2024 से एलपीजी की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं, जिसमें सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है.

ATF और CNG-PNG की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कुछ नियम बदलेंगे, जिनमें सरकारी ट्रांजैक्शनों पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे.

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट प्राइवेट इंस्टीट्यूट में भी हो सकेंगे, जिन्हें RTO से मान्यता मिली होगी.

नाबालिगों के गाड़ी चलाने पर 25000 रुपये का जुर्माना और 25 साल तक लाइसेंस जारी नहीं होगा.

14 जून 2024 तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन है, इसके बाद 50 रुपये का चार्ज लगेगा.