Volvo से लेकर Maruti तक... इस महीने लॉन्च होंगे ये दमदार SUV
इस महीने कई दमदार SUV कार लॉन्च होने जा रही है.
Maruti Suzuki एक नई 5-सीटर मिडसाइज SUV (कोडनेम Y17) लॉन्च करेगी, जो Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देगी.
यह SUV Grand Vitara से सस्ती होगी और Arena डीलरशिप से बेची जाएगी.
Basalt रेंज में नया X टॉप-एंड ट्रिम आएगा. इसमें ब्लैक-टैन अपहोल्स्ट्री और 360-डिग्री कैमरा जैसी नई सुविधाएं मिल सकती हैं.
इस ट्रिम में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा.
Vinfast इस महीने VF7 EV की कीमत घोषित करेगा.
4.5 मीटर लंबा VF7 70.8kWh LFP बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, कीमत लगभग 30 लाख रुपये होगी.
Vinfast का छोटा वेरिएंट VF6 भी आएगा, जिसकी कीमत 20-25 लाख रुपये के बीच होगी.
Volvo EX30 भारत में लगभग 50 लाख रुपये में लॉन्च होगा और BMW iX1 व BYD Sealion 7 से मुकाबला करेगा.