भारत की इस सिटी को कहा जाता है "मिठाइयों का शहर"

भारत विविधताओं का देश है. यहां का हर शहर अपनी अनूठी परंपराओं, वेशभूषा और खान-पान के लिए जाना जाता है.

कुछ शहरों ने अपनी विशेषताओं की वजह से भारत का खूब नाम किया है. आज हम आपको ऐसे ही एक शहर के बारे में बताएंगे.

ऐसा ही एक श‍हर को पूरे देश में "मिठाईओं का शहर" नाम से जाना जाता है. ये शहर अपनी अनोखी मिठाईयों के लिए खूब प्रसिद्ध है.

पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता शहर को मिठाई के शहर के रूप में जाना जाता है. यहां की मिठाईया पूरे देश में मशहूर हैं.

देशभर में कोलकाता की मिठाइयों की भारी मांग रहती है. कोलकाता में मिलने वाला बंगाली रसगुल्ला विश्व प्रसिद्ध है.

इसके अलावा यहां मिलने वाला मिष्टी दही, पतिशप्त, रसमलाई, संदेश और लेडिकेनी यानी गुलाब जामुन भी खूब मशहूर है.

यहां पहुंचते ही आपको बहुत-सी मिठाइयों की दुकान देखने को मिलेगी. यही वजह है जो इसे   मिठाइयों का शहर कहा जाता है.