कई प्रतिबंधों के बाद भी सबसे
ताकतवर है ये देश
रूस दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है, भले ही उस पर कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगे हुए हैं.
रूस की सैन्य ताकत, ऊर्जा संसाधन, और वैश्विक राजनीतिक प्रभाव उसे प्रमुख भूमिका निभाने में मदद करते हैं.
रूस पर 2014 में क्रीमिया के अधिग्रहण और मानवाधिकार उल्लंघनों के कारण प्रतिबंध लगाए गए हैं.
अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य पश्चिमी देशों ने रूस पर आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंध लगाए हैं.
रूस ने ब्रिक्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाकर अपनी कूटनीतिक स्थिति मजबूत की है.
कूटनीतिक रणनीतियों के जरिए रूस ने वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है और अपना प्रभाव बनाए रखा है.
रूस के विशाल ऊर्जा संसाधन और सैन्य शक्ति उसकी वैश्विक स्थिति को सुदृढ़ करते हैं.
रूस की आर्थिक आत्मनिर्भरता और प्रभावी कूटनीति उसे प्रतिबंधों के बावजूद मजबूत बनाए हुए हैं.