इस देश का संविधान है सबसे पुराना, 400 सालों से है लागू
दुनिया का सबसे पुराना संविधान सैन मरिनो का है.
सैन मरिनो का संविधान 1600 में बना था और आज भी उपयोग में है.
अमेरिका का संविधान दुनिया का दूसरा सबसे पुराना संविधान है.
जो 17 सितंबर 1787 को पारित हुआ और 4 मार्च 1789 से लागू हुआ.
पोलैंड का संविधान दुनिया का तीसरा सबसे पुराना संविधान है.
जो 3 मई 1791 में बना था और यूरोप का पहला लिखित संविधान माना जाता है.
नॉर्वे का संविधान 17 मई 1814 को अपनाया गया था.
नीदरलैंड का संविधान 1814-1815 के बीच अपनाया गया था.