कई रहस्यों से भरा ये जंगल आज भी है  इंसानों से अनछुआ

अमेजन जंगल लगभग 5.6 करोड़ साल पुराना है.

इस जंगल में हर दूसरे दिन नई खोज होती है.

जंगल का केवल 25 प्रतिशत क्षेत्र ही इंसानों द्वारा एक्सप्लोर किया गया है.

जंगल का 75 प्रतिशत हिस्सा अब भी रहस्य बना हुआ है.

जंगल में आज भी एनाकोंडा पाए जाते हैं, जो यूनेक्टस प्रजाति के जलीय अजगर हैं.

इस जंगल में पेड़ों की संख्या का सही अनुमान लगाना कठिन है.

वैज्ञानिकों के अनुसार जंगल में लगभग 16 हजार प्रजातियों के पेड़ मौजूद हैं.