भारत में लॉन्च हुई Garmin की ये स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

Garmin ने भारत में अपनी प्रीमियम स्मार्टवॉच Forerunner 165 लॉन्च की है.

यह स्मार्टवॉच खासतौर पर फिटनेस लवर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

Forerunner 165 में 43mm केस साइज वाला एमोलेड पैनल डिस्प्ले है.

इसमें डुअल शॉट बैंड्स और ईयरबड्स कनेक्टिविटी की सुविधा है.

आप इस स्मार्टवॉच में स्पॉटीफाई या अमेजन म्यूजिक से सीधे गाने डाउनलोड कर सकते हैं.

एक बार फुल चार्ज करने पर 11 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है.

GPS इनेबल करने पर 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है.

भारत में इसे 33,490 रुपये में लॉन्च किया है.