नेपाल के इस शहद से हो सकती है मौत, लाखों में है कीमत
नेपाल के हिमालय में पाया जाने वाला 'मैड हनी' एक दुर्लभ और खतरनाक प्रकार का शहद है.
यह शहद रोडोडेंड्रॉन फूलों से बनता है जिनमें ग्रेयानोक्सिन नामक न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है.
इस शहद को खाने के बाद चक्कर आना, उल्टी, भ्रम और दिल की समस्याएं जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
कम मात्रा में इसका सेवन करने से थकान और मांसपेशियों में कमजोरी होती है.
अधिक मात्रा में मैड हनी खाने से दिल की समस्याएं, सांस में तकलीफ और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.
मैड हनी के औषधीय गुणों की पुष्टि के कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं.
इस शहद की दुनिया भर में मांग है और इसे ऊँची कीमत पर बेचा जाता है.