अब बाजार में नहीं दिखेगी Hyundai
की ये कार
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट से कोना इलेक्ट्रिक को
हटा दिया है.
कोना इलेक्ट्रिक को बंद करने का निर्णय क्रेटा ईवी के लॉन्च की तैयारी के कारण लिया गया है.
कोना इलेक्ट्रिक हुंडई का भारतीय बाजार में पहला इलेक्ट्रिक वाहन था.
पुराने इंटीरियर डिजाइन के कारण कोना इलेक्ट्रिक की बिक्री धीमी रही.
हुंडई ने पुष्टि की है कि वे जनवरी 2025 में क्रेटा ईवी लॉन्च करेंगे.
क्रेटा ईवी की अनुमानित रेंज 400-500 किमी होगी.
क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है.