PM मोदी ने त्रिशूर के गुरुवयूर मंदिर में की पूजा, देखें PHOTOS
मियाजाकी आम को दुनिया का सबसे महंगा आम माना जाता है.
इस आम की खेती जापान में की
जाती है.
बाजार में मियाजाकी आम की कीमत 2 से 3 लाख रुपये प्रति किलो होती है.
भारत में भी किसानों ने मियाजाकी आम की बागवानी शुरू कर दी है.
झारखंड, मध्य प्रदेश, और ओडिशा में कुछ किसानों ने मियाजाकी आम उगाकर सफलता पाई है.
यह आम अपने स्वाद और सुगंध के लिए प्रसिद्ध है.
जापान के मियाजाकी राज्य में इसकी खेती की जाती है, जिससे इसका नाम मियाजाकी पड़ा.