ये है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार, जिसे अकबर भी नहीं तोड़ पाए
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार 'ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' नामक
कुंभलगढ़ किले
की दीवार है.
इस किले का निर्माण महाराणा कुम्भा ने 15 वीं शताब्दी में करवाया था.
कुंभलगढ़ किले का निर्माण महाराणा प्रताप के जन्म स्थल के पास हुआ था.
कुंभलगढ़ के अंदर 360 से अधिक मंदिर हैं और यहां से अरावली पर्वत श्रृंखला 10 किमी तक नज़र आती है.
कुंभलगढ़ का किला समुद्र की सतह से 1,914 मीटर की ऊँचाई पर है.
कुंभलगढ़ की दीवार की कुल लंबाई 36 किमी है और इसकी चौड़ाई अलग-अलग स्थानों पर 15 से 25 फीट है.
दीवार पर 8 घोड़े एक साथ
दौड़ सकते थे.
इस किले का संरक्षण एएसआई द्वारा किया जाता है.