ये है दुनिया का सबसे बड़ा फूल, सड़े हुए मांस जैसी होती है गंध
दुनिया का सबसे बड़ा फूल '
रैफलेसिया'
है.
यह फूल मुख्य रूप से इंडोनेशिया में पाया जाता है.
रैफलेसिया का फूल बहुत बड़ा और चमकदार लाल रंग का होता है.
इसका डायमीटर एक मीटर से ज्यादा हो सकता है.
रैफलेसिया की
गंध सड़े हुए मांस जैसी होती
है.
रैफलेसिया का फूल कुछ दिन से लेकर एक हफ्ते तक खिलता है.
बड़े फूलों की सूची में 'टाइटन एरम' दूसरे स्थान पर आता है.