ये है दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला, 116 साल है उम्र
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला जापान की टोमिको इटूका हैं, जिनकी उम्र 116 साल है.
इटूका अभी भी स्वस्थ्य हैं और लोगों से अच्छे से बातचीत कर सकती हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड स्पेन की 117 वर्षीय मारिया ब्रान्यास मोरेरा
के नाम था.
मारिया ब्रान्यास मोरेरा
का हाल ही में निधन हुआ था.
इटूका का जन्म 23 मई 1908 को जापान के आशिया शहर में हुआ था.
इटूका ने 100 साल की उम्र के बाद भी अपनी हॉबी, पहाड़ चढ़ना, को कायम रखा.
1908 में इटूका का जन्म हुआ था, जब पहला विश्व युद्ध शुरू नहीं हुआ था.
टोमिको इटूका की सक्रियता और स्वस्थ जीवन ने उन्हें दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का दर्जा दिलाया है.