13 हार्ड प्वाइंट्स से लैस ये जेट 2026 में भरेगा पहली उड़ान

हाल ही में LCA MK-2 के विकास पर एक उच्च स्तरीय रिव्यू मीटिंग हुई.

 अगले दो महीनों में LCA MK-2 का पहला प्रोटोटाइप बन जाएगा.

2025 से HAL में LCA MK-2 का उत्पादन शुरू होगा.

2026 में LCA MK-2 की पहली उड़ान की संभावना है.

LCA MK-2, तेजस से अपग्रेड किया गया मीडियम वेट फाइटर जेट होगा.

इसमें बेहतर मैन्यूवरेबिलिटी, एवियोनिक सुईट्स, बेहतर सेंसर और ताकतवर इंजन होंगे.

यह फाइटर जेट 2385 km/घंटा की अधिकतम गति और 2500 km की रेंज के साथ उड़ सकेगा.

इसमें 13 हार्ड प्वाइंट्स होंगे, जो विभिन्न हथियारों से लैस होंगे.