दो महीने में मंगल पर इंसानों को पहुंचाएगा NASA का ये रॉकेट

मंगल ग्रह पर दुनियभर की एजेंसियां जीवन खोजने की तलाश में जुटी हुईं हैं.

NASA का प्लान 2030 तक मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने का है.

इसके लिए नासा एक टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी के साथ एक नई प्रोपल्शन सिस्टम पर काम कर रही है.

मंगल का एक चक्कर लगाने में दो साल लग सकते हैं.

नासा का नया रॉकेट सिस्टम महज 2 महीने में इंसानों को मंगल  तक पहुंचा सकता है.

इस नए रॉकेट सिस्टम का नाम Pulsed Plasma Rocket है.

कम समय में हाई वेलोसिटी तक पहुंचने के लिए पल्स्ड प्लाज्मा रॉकेट में न्यूक्लियर फिजन इस्तेमाल होगा.