Microsoft का ये नया टूल असली इमोशन के साथ बनता है वीडियो, जानें फीचर 

VASA-1 एक एआई टूल है, जो स्थिर इमेज से सीधा इंसानों की चेहरों का वीडियो बना सकता है.

इस टूल द्वारा इंसानों के असली हाव-भाव, इमोशन्स आदि को भी सिंक्रनाइज़ किया जा सकता है.

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर VASA-1 के कई  सैंपल्स शेयर किए हैं.

VASA-1 फेसियल डायनमिक्स के माध्यम से फीलिंग्स और इमोशन्स की एक बड़ी रेंज जेनरेट कर सकता है.

चेहरे की मांसपेशियों, होंठ, नाक, सिर के झुकाव और कई अन्य फैक्टर्स शामिल होते हैं.

इस टूल की मदद से नकली वीडियो बनाना बेहद आसान है.

सैंपल्स वीडियो देखकर लोग हैरान  रह जाएंगे कि क्या यह वीडियो  असली है या नहीं.