भारत की इस जगह को कहते हैं कैंची का शहर!  

उत्तर प्रदेश के मेरठ को कैंची का शहर कहा जाता है.

इस शहर में कैंचियों का लगभग 400 साल पुराना प्रमुख उद्दोग है. 

इस जगह पर कैंची बनाने की शुरुआत मुगल काल में हुई थी. 

मेरठ में कैंची बनाने के लिए गाड़ियों की कमानी से लेकर रेलवे की स्प्रिंग को पिघलाया जाता है. 

कहा जाता है कि 90 साल पहले आखून और उनके वंशज यहां आधा दर्जन कैंची तैयार करते थे. 

मेरठ में बनी कैंचियों की धार सालों साल तेज बनी रहती है.