Russia के इस कॉस्मोनॉट ने अंतरिक्ष में पूरे किए 1000 दिन, बनाया रिकॉर्ड

रूसी कॉस्मोनॉट ओलेग कोनोनेंको स्पेस में 1000 दिन बिताने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड (878 दिन) रूसी कॉस्मोनॉट गेनाडी पडाल्का के पास था.

ओलेग ने अपनी पांचवीं अंतरिक्षयात्रा में 1000 दिन का रिकॉर्ड पूरा किया है.

वह तीसरी बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के कमांडर भी रहे हैं.

उनकी आखिरी अंतरिक्षयात्रा 15 सितंबर 2023 को सोयुज एमस-24 स्पेसक्राफ्ट से हुई थी.

ओलेग के शरीर और मन पर स्पेस में बिताए समय का असर जानने के लिए उनकी जांच की जाएगी.

जांच से कई नई जानकारियाँ  मिल सकती हैं.