Post Office की इस स्‍कीम से 5 साल में होगी मोटी कमाई

सरकार की Post Office TD योजना सभी वर्गों के लिए है.

इसमें 5 साल तक निवेश किया जा सकता है.

इस योजना में निवेश पर उच्च ब्याज दर के साथ आयकर छूट का लाभ भी मिलता है.

 इसमें चार तरह के टेन्योर (1, 2, 3, और 5 साल) पेश किए जाते हैं.

1 साल के टेन्योर पर 6.9%, 2 साल पर 7.0%, 3 साल पर 7.1%, और 5 साल पर 7.5% ब्याज दिया जाता है.

इस योजना के तहत सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है.

न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.