50MP फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन
HMD ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स HMD Crest और Crest Max लॉन्च किए हैं.
दोनों स्मार्टफोन OLED पैनल, 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आते हैं.
दोनों में Unisoc T760 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, जो कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है.
HMD Crest और Crest Max में 6.67-inch FHD+ 90Hz OLED डिस्प्ले है.
स्मार्टफोन Android 14 पर चलते हैं और इनमें ब्लोटवेयर नहीं मिलेगा.
HMD Crest में 50MP मेन लेंस और 2MP सेकेंडरी लेंस के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा है.
HMD Crest Max में 64MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर
कैमरा सेटअप है.
दोनों फोन 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.
HMD Crest की कीमत 14,499 रुपये और Crest Max की कीमत 16,499 रुपये है.