USA के इस खिलाड़ी ने पहले मैच में रचा इतिहास, युवराज को छोड़ा पीछे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अमेरिका और कनाडा के बीच पहले मैच के साथ हुआ.
अमेरिका ने 195 रनों का टारगेट 17.4 ओवर्स में हासिल किया.
अरोन जोंस ने नाबाद 94 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
जोंस ने अपनी पारी के दौरान 40 गेंदों में 10 छक्के और 4 चौके लगाए.
जोंस ने युवराज का रिकॉर्ड तोड़ टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.
इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे.
युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे.