इस ऐप से बिना लाइन में लगे मिलेगा ट्रेन के जनरल कोच का टिकट

घर बैठे जनरल टिकट लेने का तरीका अब बहुत सरल हो गया है.

इंडियन रेलवे ने UTS App की शुरुआत की है.

UTS App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा.

रजिस्टर करने के लिए अपनी जानकारी भरनी होगी.

UTS App में लॉगिन करने के बाद, जनरल टिकट ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

अपनी डिटेल्स भरने के बाद, Get Fair पर क्लिक कर पेमेंट करें.

टिकट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.

स्टेशन के आसपास होने पर भी आप टिकट बुक कर सकते हैं.