Wi-Fi स्पीड हो जाएगी हाई! फटाफट अपना लें ये Tips
वाई-फाई सिग्नल चले जाने से इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आने लगती है.
नेटवर्क को ऑप्टिमाइज करने के लिए वाई-फाई की स्ट्रेंथ को बूस्ट कर सकते हैं.
राउटर को अपग्रेड करें या फिर तुरंत अपने ISP से बात करें.
बेहतर स्पीड के लिए राउटर फर्मवेयर को भी अपडेट रखना जरूरी है.
राउटर एडमिनिस्ट्रेशन इंटरफेस के साथ फर्मवेयर अपडेट चेक करें और इसे रोजाना अप्लाई करें.
डुअल बैंड राउटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 5GHz बैंड को यूटीलाइज करते हुए राउटर को कन्फिगर करें.
बेहतर डिवाइस कनेक्शन के लिए, दोनों बैंड का एक ही SSID यूज करना चाहिए.