सूर्य ग्रहण 2024 की स्टडी करेंगे जेट प्लेन, जानें कैसी है NASA की तैयारी

2024 में होने वाले सूर्य ग्रहण को स्टडी करने के लिए नासा खास तैयारी  कर रही है. 

नासा की तीन टीमें WB-57 जेट  प्लेन में वैज्ञानिक उपकरणों  के साथ ऊपर जाएंगी. 

ये टीमें कोरोना के डेटा कैप्चर और वायुमंडल के ऊपर इलेक्ट्रिकली  चार्ज अपर लेयर को मापेंगी.

जेट प्लेन बादलों के ऊपर होंगे ताकि उनके कैमरों से बेहतर क्वॉलिटी की तस्वीरें ली जा सकें.

WB-57 जेट प्लेन की गति 750 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

पृथ्वी पर ग्रहण को साढ़े चार मिनट से ज्यादा नहीं देखा जा सकेगा.

जेट प्लेन में ग्रहण 6 मिनट 22  सेकेंड्स तक दिखेगा.

टोटल सोलर एक्लिप्स 54 साल में सबसे खास होगा.