पटाखे से जलने पर करें ये घरेलू उपाय

पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं में बच्चे, राहगीर और बुजुर्ग सभी शामिल होते हैं.

पटाखों को जलाते समय लापरवाही से जानलेवा हादसे हो सकते हैं, खासकर बच्चों के लिए.

आंखों में चोट लगने पर तुरंत साफ कपड़े से ढँकें और अस्पताल जाएं; आँख में कण जाने पर पानी से धोएं.

जलने पर तुरंत ठंडे पानी से घाव धोएं और एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं.

हल्के घाव पर तुलसी का रस, नारियल का तेल या कच्चे आलू का रस लगाना लाभदायक हो सकता है.

मामूली जलन में ठंडे पानी या बर्फ से सिकाई करने से सूजन और दर्द में आराम मिलता है.

घरेलू उपाय के बाद भी डॉक्टर से सलाह जरूर लें.