औषधि का काम करता है तुलसी का पौधा! इतने फायदे नहीं जानते होंगे आप

भारत देश के लगभग हर घर में तुलसी का पौधा मौजूद होता है. 

पौराणिक महत्व के अलावा ये पौधा औषधि का भी काम करता है. 

तुलसी की जड़, शाखाएं, पत्ती और बीज का अपना महत्व होता है. 

महिलाओं के अनियमित पीरियड्स के लिए तुलसी के बीज लाभदायक होते हैं. 

हल्के बुखार और खांसी के लिए तुलसी के पत्तों को पकाकर पीने से फायदा मिलता है. 

दस्त से परेशान हैं तो तुलसी के पत्तों का इलाज आपको फायदा देगा. 

मुंह से बदबू आने पर तुलसी पत्तों को चबा लें.