UAE: रमजान में भीख मांगने वालों
पर शिकंजा
रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, जिसमें मुसलमान रोजा रखते हैं.
UAE में भीख मांगना जुर्म है और रमजान के पहले एंटी-बेगिंग अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस ने दो महिलाओं को भिखारियों के तौर पर पकड़ा है.
दुबई पुलिस के मुताबिक, 99 फीसदी भिखारियों ने भीख मांगने को अपना पेशा बना लिया है.
दुबई में पिछले चार सालों में 1,701 भिखारियों को पकड़ा गया है.
UAE में भीख मांगने के लिए कानून में 5,000 दिरहम का जुर्माना और
3 महीने की जेल है.
भीखारियों से बचने के लिए लोगों
को सावधान रहने की सलाह
दी जा रही है.