अयोध्या में VIP सिस्टम होगा ख़त्म, रामलला के दर्शन के लिए ट्रस्ट ने किए बड़े बदलाव
श्री राम मंदिर ट्रस्ट के पास शिकायतें आ रही थीं कि सभी राम भक्तों के साथ समान व्यवहार नहीं हो रहा है.
कुछ लोगों को VIP सुविधा मिल रही थीं, जैसे चंदन का तिलक और चरणामृत.
ट्रस्ट ने VIP व्यवस्था समाप्त कर दी है और सभी को समान माना जाएगा.
अब अगर किसी को चरणामृत या टीका मिल रहा है, तो सभी को मिलेगा.
राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि उनके लिए सभी बराबर हैं.
ट्रस्ट ने दर्शनार्थियों के अर्पण के तरीके में भी बदलाव किया है.
अब तक दर्शनार्थी राम मंदिर के पुजारियों को पैसे और कीमती
वस्तुएं सीधे देते थे.