खास क्लब में शामिल हुए Virat Kohli, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए, जबकि बांग्लादेश की टीम 149 रनों पर सिमट गई.

भारत को पहली पारी में 227 रनों की बड़ी बढ़त मिली.

विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में 12 हजार रनों का  आंकड़ा छू लिया.

  क्रिकेट इतिहास में कोहली ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी हैं.

कोहली से पहले केवल सचिन तेंदुलकर ने 12000 का आंकड़ा पार किया है.

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 113 मैचों में 49.16 की एवरेज से 8848 रन बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं, साथ ही 7 दोहरे शतक का रिकॉर्ड है.