PUMA के बाद Agilitas Sports से जुड़ सकते हैं कोहली
खबर है कि विराट कोहली 8 साल के बाद PUMA को अलविदा कह सकते हैं.
2017 में उन्होंने PUMA के साथ ₹110 करोड़ का करार किया था.
ये डील किसी भी भारतीय खिलाड़ी का एक ही स्पोर्ट्स ब्रांड के साथ सबसे बड़ा करार था.
अब खबरें हैं कि कोहली Agilitas Sports से जुड़
सकते हैं.
Agilitas Sports मई 2023
में PUMA India के पूर्व
MD अभिषेक गांगुली ने
शुरू किया था.
कहा जा रहा है कि इस डील में कोहली को Agilitas का ब्रांड एंबेसडर और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी हो सकती है.
इस पर Agilitas की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
PUMA India के MD ने खबरों को खारिज करते हुए कहा कि कोहली के साथ उनका रिश्ता अभी भी कायम है.