Car की माइलेज बढ़ाना है तो पहले जान लें ये जरुरी बातें

कार की माइलेज बेहतर करने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना जरुरी है. 

माइलेज बढ़ाने के लिए कार की रेगुलर सर्विसिंग करवाएं. 

ध्यान रखें कि कार के टायर का प्रेशर लो हो वरना Fuel ज्यादा लगेगा. 

कार की स्पीड मेंटेन करके चलाएं, Over Speeding से ज्यादा फ्यूल खर्च होगा.

कार में जरुरत से ज्यादा सामान लोड करने से बचें.

बार-बार ब्रेक और एक्सीलेटर का यूज करने से बचें. 

कार को हमेशा मेंटेन रखें ताकी माइलेज बेहतर बनी रहे.