नोटिफिकेशन पॉप-अप से परेशान हो गए हैं? अपनाएं ये ट्रिक...

स्मार्टफोन में कई बार नोटिफिकेशन पॉप अप काफी परेशान करते हैं. 

अगर आपको भी ये पॉप अप बंद करना है तो एक सिंपल सी सेटिंग करनी होगी. 

Chrome Browser को ओपन कर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर क्लिक करें. 

‘Settings' पर जाकर स्क्रोल करें और  ‘Site settings‘ ऑप्शन पर क्लिक करें. 

Content section में आपको ‘Pop-ups and redirects’ पर टैप करना होगा.

अब आपको इस ऑप्शन को डिसेबल करना होगा. 

जिसके बाद आपको पॉप-अप नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा.