शीशे जैसा साफ पानी, ये हैं दुनिया की 5 सबसे साफ नदियां

बढते प्रदूषण के बीच दुनिया की ज्यादातर नदियां प्रदूषित हो चुकी हैं.

इस बीच ऐसी कई नदियां हैं जिनका पानी शीशे जैसा साफ है. 

उमंगोट नदी, मेघालय इतनी साफ है कि इसकी तस्वीरों में नाव हवा में तैरती हुई दिखाई देती है.

नील नदी (ग्रीनलैंड) आर्कटिक महासागर में बहने वाली नदी है और दुनिया की सबसे कम प्रदूषित नदियों में से एक है.

जर्मनी के सख्त पर्यावरण नियमों की बदौलत, रोथेबैक नदी पीने के लिए भी काफी साफ है.

   फिनलैंड के जंगलों से होकर बहने वाली कोकेनागुई नदी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छ जल के लिए जानी जाती है.

  कनाडा की क्रिस्टल नदी अपने नाम के अनुरूप है और इसका पानी क्रिस्टल जैसा साफ है.