अगर लैपटॉप हो रहा है स्लो, तो  करें ये उपाय 

कई लोग पढाई या ऑफिस के लिए लैपटॉप का इस्तमाल करते हैं. 

लैपटॉप कुछ समय बाद ही स्लो और हैंग होने लगता है. 

हार्डडिस्क में स्पेस न होने से लैपटॉप स्लो हो जाता है इसको खाली रखने से लैपटॉप ठीक चलता है.

लैपटॉप को तेज करने के लिए टेम्प फाइल्स को हर दो तीन दिन में  डिलीट करते रहे. 

लैपटॉप में हमेशा उन्ही सॉफ्टवेयर को रखें जिन्हे आप इस्तमाल करते हैं. 

लैपटॉप को अक्सर रीस्टार्ट करते रहें और जब उसे न कर रहे हों तो शट डाउन कर दें.

किसी पेन ड्राइव को इस्तमाल करते समय उसको स्कैन जरूर करें.