हीट स्ट्रोक गर्मी के सीजन में होने वाली बीमारी है

अत्यधिक गर्म माहौल में रहने से हीट स्ट्रोक होता है

शरीर का तापमान 40 डिग्री तक बढ़ जाता है

हीट स्ट्रोक को पहचानने के ये हैं 5 लक्षण 

पहला लक्षण- शरीर में पानी की कमी हो जाना

दूसरा लक्षण - वोमिटिंग और लूज मोशन 

तीसरा लक्षण- हार्ट बीट का बढ़ जाना 

चौथा लक्षण- सिरदर्द और चक्कर आना 

पांचवां लक्षण- तेज गति से सांस चलना