Budget 2025 में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा
आज फाइनेंस मिनिस्टर मिर्मला सीतीरमण ने लोकसभा में बजट
पेश किया.
बजट में हुए ऐलानों से कई चीजों की किमतों पर असर पड़ा.
36 जीवन रक्षक दवाओं की कस्टम ड्यूटी कम की गई है, जिससे
ये सस्ती हो जाएगी.
इलेक्ट्रिकल उरकरण जैसे टीवी और मोबाइल फोन कीमतों में भी गिरावट आएगी.
बजट के बाद देश में ईवी भी
सस्ती होंगी.
1. क्रिटिकल मिनरल्स जैसे कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी वेस्ट, लेड, जिंक सस्ते होंगे.
फ्लैट पैनल डिस्प्ले और बुने हुए कपड़े महंगे होंगे.