Google के 1 घंटे डाउन होने पर क्या होगा?
1 घंटे के लिए Google डाउन होने पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, और Google सेवाएं बंद हो जाएंगी.
Google केवल सर्च इंजन नहीं, Android OS, Gmail, Maps, जैसी कई सेवाएं भी प्रदान करता है.
Facebook के डाउन होने से हुई परेशानी को देखते हुए Google डाउन का असर कल्पना से भी परे होगा.
5 मिनट का डाउन भी दुनियाभर में हलचल पैदा कर देगा और कामकाज ठप हो जाएगा.
अगस्त 2013 में Google 2-3 मिनट और मई 2009 में 2 मिनट के लिए डाउन हुआ था.
Google डाउन होने पर इंटरनेट ट्रैफिक में 40% तक की कमी आ सकती है.
iPhone यूजर्स को कम परेशानी होगी क्योंकि उनके पास Safari, Apple Maps जैसे विकल्प मौजूद हैं.
Google डाउन होने की संभावना
कम है, लेकिन इसके लिए तैयार
रहना भी जरूरी है.