देश के अलग-अलग राज्यों में 'पत्नी' को क्या कहते हैं, जानें
भारत में पत्नी को संबोधित करने के लिए हर राज्य और भाषा में अलग-अलग शब्दों का प्रयोग होता है.
जम्मू-कश्मीर में "जनाना", हिमाचल में "लाड़ी", उत्तराखंड में "ब्यारी", पंजाब में "वोट्टी", हरियाणा में "लुगाई" और यूपी-बिहार में "मेहरारू" कहा जाता है.
पूर्वी भारत में, बंगाल और त्रिपुरा में "बोउ", ओडिशा में "भार्या", असम में "स्त्री", मिजोरम में "नुपुइते" और मणिपुर में "नूपी" शब्द प्रचलित हैं.
पश्चिम भारत में गुजरात में "घरनी", महाराष्ट्र में "बायको/सौभाग्यवती", और गोवा में कोंकणी भाषा में "बेल" कहा जाता है.
दक्षिण भारत में कर्नाटक में "हेण्डठी", आंध्र और तेलंगाना में "इलालू/भार्या", तमिलनाडु में "मनैवि" और केरल में "भार्या" शब्द प्रचलित हैं.
"पत्नी" का हर स्थानीय नाम उस क्षेत्र की भाषा, भावनाओं और सामाजिक दृष्टिकोण को दर्शाता है.
कई राज्यों में संस्कृत मूल के शब्द जैसे "भार्या" अब भी उपयोग में हैं, खासकर दक्षिण और पूर्व भारत में.