Bhai Dooj पर क्या है तिलक
का शुभ मुहुर्त, जानें
भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है.
इस साल यह 3 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा.
इस त्योहार को यम द्वितीया भी कहा जाता है क्योंकि इसमें भाइयों की लंबी उम्र के लिए पूजा की जाती है.
पंचांग के अनुसार, 2 नवंबर रात 8:22 बजे से 3 नवंबर रात 11:06 बजे तक है, इसलिए पर्व 3 नवंबर को मनाया जाएगा.
भाई दूज पूजन का शुभ मुहूर्त दिन में 11:45 बजे से 1:30 बजे तक है.
मान्यता है कि इस शुभ मुहूर्त में तिलक करने से भाइयों की उम्र लंबी होती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
तिलक के समय भाई का मुंह उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, और भाई को उपहार देना शुभ माना जाता है.