कितनी है अमेरिका के नए राष्ट्रपति Donald Trump की नेटवर्थ, जानें

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है.

उनकी कुल संपत्ति का अनुमान 55,590 करोड़ से 64,855 करोड़ रुपये  के बीच है.

ट्रंप की संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनकी सोशल मीडिया कंपनी 'ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप' से आता है.

फ्लोरिडा में उनका 20 एकड़ में फैला मार-ए-लागो मेंशन है, जिसमें 58 बेडरूम, 33 बाथरूम, स्पा, स्विमिंग पूल और गोल्फ कोर्स है.

अमेरिका सहित न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, हवाई, यूरोप, एशिया और साउथ अमेरिका में भी ट्रंप की  लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं.

ट्रंप के पास 19 गोल्फ कोर्स हैं, क्योंकि वे गोल्फ के शौकीन माने जाते हैं.

उनके पास पांच एयरक्राफ्ट और रॉल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड व मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन भी है.