क्या है Microsoft Outage
की वजह, जानें
Microsoft Outage की वजह से दुनियाभर में नेटवर्किंग सिस्टम
प्रभावित हुए हैं.
इस आउटेज की एक वजह CrowdStrike के एक अपडेट को माना जा रहा है.
CrowdStrike एक अमेरिकी सिक्योरिटी फर्म है, जो माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करती है.
इस अपडेट के कारण दुनियाभर के पीसी और लैपटॉप में BSOD
एरर आ रहा है.
भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों में यह आउटेज
देखा गया है.
CrowdStrike का एक सर्वर क्रैश होने से माइक्रोसॉफ्ट पर भारी असर पड़ा है.
सर्वर एक सिस्टम है जो नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर्स और डिवाइसेज को सर्विस देता है.