क्या है Uniform Civil Code,
जानें
उत्तराखंड में जल्द ही Uniform Civil Code लागू हो सकती है.
समान नागरिक संहिता का अर्थ है कि सभी धर्म, जाति, और संप्रदाय के लिए एक ही नियम होंगे.
यह विवाह, तलाक, विरासत, और गोद लेने के नियमों को
एकसमान करेगा.
संविधान के अनुच्छेद 44 में सभी नागरिकों के लिए समान कानून लागू करने की बात की गई है.
भारत में आपराधिक संहिता एक समान है, लेकिन नागरिक संहिता
में भिन्नताएं हैं.
गोवा में पहले से ही समान नागरिक संहिता लागू है.
गोवा में ट्रिपल तलाक मान्य नहीं है और संपत्ति पर पति-पत्नी का समान अधिकार है.