नवनिर्मित राम जन्मभूमि मंदिर की प्रमुख विशेषताएं
इसे वास्तुकार चंद्रकांत बी सोमपुरा द्वारा डिजाइन किया गया.
मंदिर पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है.
मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है.
तीन मंजिला मंदिर में 392 स्तंभों , 44 दरवाजे और प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है.
मुख्य गर्भगृह में श्री रामलला की मूर्ति स्थापित की गई है.
मूर्ति को अरुण योगीराज
ने बनाया है.
मंदिर के निर्माण में कहीं भी लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है.