क्या होगा महायुद्ध? चीन-ताइवान के  बीच फिर बढ़ा तनाव 

चीन की PLAN के पास एंफिबियस लैंडिंग क्राफ्ट की कमी को सिविलियन नावों से पूरा किया जा रहा है.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट रे पॉवेल ने कहा कि सिविलियन नावों का उपयोग एक बुरा फैसला है.

चीन ने ताइवान के चारों ओर घुसपैठ करने का ड्रिल किया है, जो पिछले दो वर्षों में तीसरी बार है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को 2027 तक ताइवान को कब्जे में लेने का आदेश दिया है.

ताइवान की मिलिट्री छोटी है लेकिन ऊंचे पहाड़ और ताइवान की खाड़ी उसे सुरक्षा प्रदान करते हैं.

चीन ने ताइवान की दिशा में नई आर्टिलरी और मिसाइल तैनात की हैं, जिनमें जिंदा हथियार लगाए गए हैं.