उड़ने वाला सांप सिर के ऊपर से गुजरे तो क्या होगा?

उड़ने वाले सांप एक प्रकार के सांप होते हैं जो पेड़ों से कूदकर हवा में लंबी दूरी तक उड़ सकते हैं.

उड़ते हुए सांप अक्सर घने जंगलों, पेड़-पौधों और बगीचों में पाए जाते हैं.

उड़ने वाले सांप अपने शरीर को समतल करके हवा में तैरते हैं और हल्के मोड़ों में उड़ान भरते हैं.

ये सांप मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं.

ये उड़ने वाले सांप वियतनाम, थाईलैंड, कंबोडिया, म्यांमार, लाओस, इंडोनेशिया, फिलिपींस और दक्षिणी चीन जैसे देशों में देखने को मिलते हैं

उड़ने वाले सांप हल्के जहरीले होते हैं, इनके जहर का असर सिर्फ छिपकलियों और पक्षी जैसे छोटे जानवरों का शिकार करने के लिए होता है.

उड़ते सांपों की लंबाई 1.5 मीटर तक हो सकती है, और उनका वजन बहुत हल्का होता है.

उड़ने वाले सांपों की हड्डियां लचीली होती हैं, जो उन्हें हवा में घूमने में मदद करती हैं.

एक मिथ यह भी है कि यदि उड़ने वाला सांप इंसान के ऊपर से उड़ जाए तो इंसान का आकार छोटा हो जाता है.

बता दें कि यह बिल्कुल गलत है. इसका कोई भी वैज्ञानिक या जैविक आधार नहीं है.