इन देशों में बैन है Whatsapp,
जानें कारण
पूरी दुनिया में हर दिन लगभग 3 अरब लोग WhatsApp का
इस्तेमाल करते हैं.
चीन, ईरान, यूएई, कतर, सीरिया और उत्तर कोरिया ने WhatsApp पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
कोरिया में सख्त इंटरनेट नीतियों के चलते और सूचना के स्वतंत्र प्रवाह को रोकने के लिए WhatsApp बैन है.
चीन में विदेशी एप्स की जगह देशी विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए WhatsApp बैन है.
सीरिया में गृहयुद्ध और प्रतिबंधों के चलते WhatsApp पर प्रतिबंध है.
ईरान में राजनीतिक अशांति और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के चलते WhatsApp बैन किया गया है.
कतर में WhatsApp की वॉयस और वीडियो कॉलिंग ब्लॉक किया गया है.