Whatsapp मैसेज खोजने के लिए स्क्रॉलिंग का तरीका हुआ पुराना, अपनाएं ये ट्रिक

वॉट्सऐप मैसेज खोजने के लिए यूजर स्क्रॉलिंग का सहारा लेते हैं. 

अब यूजर्स स्पेसिफिक मैसेज को कैलेंडर से सेकेंड में खोज सकते हैं.

किसी स्पेसिफिक मैसेज को खोजने के लिए वॉट्सऐप वेब पर कैलेंडर फीचर का यूज कर सकते हैं. 

फोन के अलावा, लैपटॉप पर इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं. 

जिस डेट को मैसेज भेजा गया था कैलेंडर से उस डेट को सेलेक्ट करके स्पेसिफिक मैसेज खोज सकते हैं. 

इस ट्रिक के साथ 4-6 महीने पुराने ही मैसेज खोजे जा सकते हैं. 

मगर इससे ज्यादा पुरानी चैट खोजने में दिक्कत आ सकती है.